दिनांक- 28.07.2023 एवं 29.07.2023 को श्री इन्द्रवीर कुमार, सचिव, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया।
दिनांक- 26.07.2023 को राज्य के विभिन्न 12 जिलों से आये बच्चों का बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भ्रमण / प्रशिक्षण कार्यक्रम।
दिनांक- 25.07.2023 को माननीय सदस्य, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में आयोग के टीम द्वारा वैशाली जिले का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित की गयी जिसमें आयोग की माननीय सदस्य, सचिव एवं अन्य अधिकारीगण के अतिरिक्त यूनिसेफ द्वारा भाग लिया गया।
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग , पटना द्वारा दिनांक 27.06.2023 को दरभंगा जिला का भ्रमण/निरीक्षण किया गया
दिनांक- 23.02.2023 को विद्यालय भ्रमण से संबंधित प्रतिवेदन का विमोचन एवं बच्चो के अधिकारों पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला हुआ |
दिनांक-14.11.2022 को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम,सक्षम सभागार, पटना।
दिनांक-11.11.2022 को बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कार्यालय में प्रतियोगिता कार्यक्रम
दिनांक-09.11.2022 को बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कार्यालय में प्रतियोगिता कार्यक्रम
दिनांक- 23.09.2022 को आयोग कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण अभियान दिवस मनाया गया।
दिनांक-12.05.2022 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षुमान पदाधिकारी
Inter State coordination and collaboration meeting between BSCPCR and RSCPCR on issues of Child Labour/Trafficking & Rehabilitation (21st May, 2022)
आज दिनांक-11.03.2022 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के पत्र के आलोक में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग कार्यालय परिसर, पटना में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसमें आयोग के सभी पदाधिकारी/कर्मी एवं पास-पड़ोस की महिलाएं तथा बच्चे शामिल हुए। सभी महिलाओं एवं बच्चे को माननीय अध्यक्ष/ सदस्य द्वारा स्वच्छ रहने हेतु सिखाया गया। साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में पदाधिकारी के साथ-साथ, पास-पड़ोस की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
दिनांक 24.02.2022 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला ''बिहार में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को फिर से जोड़ने'' के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो0(डॉ0) प्रमिला कुमारी, अध्यक्ष, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पटना सम्मिलित हुई ।
दिनांक- 26 जनवरी 2022 को (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर माननीय अध्यधक्ष, प्रो0(डॉ0) प्रमिला कुमारी/ माननीय सदस्य, श्रीमती सुनन्दा पाण्डेय/ सचिव महोदय, श्री रमेश कुमार झा/ प्रशासी पदाधिकारी, श्री प्रशान्त मिश्रा/ बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी अनिता चौधरी/ श्रीमती किरण बाला/ श्री शम्भू कुमार रजक, एवं कर्मचारियों के उपस्थिति में झंडोतोलन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
दिनांक-13.01.2022 को कोविड –19 की तीसरी लहर को देखते हुए, श्री प्रियंक कानूनगो, मा0 अध्यंक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्लीे की अध्यक्षता में बिहार एवं अन्य राज्य यथा झारखण्ड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के साथ बच्चों के स्वास्थ्य / शिक्षा / सुरक्षा एवं टीकाकरण (15 से 18 वर्ष बच्चों का टीकाकरण) आदि से संबंधित मामलों में चर्चा हेतु वर्चुअल मीटिंग में मा0 अध्ययक्ष / सदस्य एवं वरीय विधि परामर्शी, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पटना द्वारा भाग लिया गया।
'Bal Darbar' on the ocassion of International Children's Day 20.11.2021
नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन पर रोक थाम पर वर्चुअल मीटिंग
State Level Workshop
State Level Consultation For Sharing Satatus Of Implementation Of RTE in Bihar